2009 से हमने आयुर्वेद के ज्ञान की लहर को हर मन तक पहुंचाने के लिए ईजी आयुर्वेदा डॉट कॉम (EasyAyurveda.com) पर अंग्रेजी भाषा में आयुर्वेद से संबंधित हजारों लेख लिखे हैं।

Click to buy from within India
Click to buy from Outside India
लेकिन इतने सालों तक हम हिंदी भाषा में आयुर्वेद से जुड़ी कोई सेवा नहीं दे पाए। अतः इस अगले प्रयास में हम आपके समक्ष “आयुर्वेद समाधान” पुस्तक प्रस्तुत कर रहे हैं।
अदरक, मेथी, दूध के विभिन्न औषधीय उपयोग, जिनका उपयोग हम प्रतिदिन रसोई में करते हैं।
औषधीय पौधों जैसे तुलसी, शंखपुष्पी, पुदीना, , ब्राह्मी का वैज्ञानिक वर्णन,
गन्ध तैल, ब्राह्मी वटी, कुंकुमादि तैल, धन्वन्तरं गुलिका, अगस्त्य रसायन आदि आयुर्वेद औषधियों का संक्षिप्त विवरण,
संधिशोथ, मोटापा, माइग्रेन, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, पी.सी.ओ.डी. मूत्र पथ के संक्रमण जैसे रोगों का संक्षिप्त विवरण और उपचार
आयुर्वेद पंचकर्म उपचार प्रक्रियाएं और उनके लाभ,
इसके अलावा हमने गर्भवती महिलाओं से जुड़ी जानकारी, गर्भधारण से बचाव की दवाएं आदि को शामिल करने की कोशिश की है।